India vs England test series: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया पहली बार इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। कोहली-रोहित इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट प्रारूप में डेब्यू भी कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह की भारतीय टेस्ट टीम में हो सकती है एंट्री

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप सिंह इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को संभावित टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार माना है। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की उनकी क्षमता के कारण ही उन्हें टीम में चुना गया है। हालांकि अर्शदीप सिंह को इंडिया ए टीम में नहीं चुना गया है जो दौरे की शुरुआत से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच और सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने के लिए इंग्लैंड की यात्रा करने वाली है।

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान शनिवार को किया जा सकता है। कप्तान के लिए दो नाम जो सामने आ रहे हैं उसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत शामिल हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने कार्यभार प्रबंधन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि, चयनकर्ता इस बात पर बंटे हुए हैं कि पंत और गिल में से किसे नया टेस्ट कप्तान बनाया जाए। एक चयनकर्ता को शुभमन गिल के बारे में संदेह है क्योंकि वह लंबे प्रारूप में भारत के लिए पहली पसंद नहीं हैं। उनका मानना ​​है कि गिल उप-कप्तानी की भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त हैं।