भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में पकड़ बना ली है। शुक्रवार 16 फरवरी को दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट पर 388 रन बना लिए थे। डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों के बीच 133 गेंद पर 57 रन की साझेदारी हो गई है।
IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुलदीप यादव 4 और रविंद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट 7 विकेट के अंदर गिरे। भारत का स्कोर 6 विकेट पर 331 रन हो गया। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत की पारी जल्द खत्म हो सकती है। फिर अश्विन और जुरेल ने पारी को संभाला और लंच तक भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया।
एंडरसन और रूट ने झटका विकेट
ध्रुव जुरेल 71 गेंद पर 31 और रविचंद्रन अश्विन 64 गेंद पर 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जुरेल 2 चौके और 1 छक्का लगाकर क्रीज पर हैं। अश्विन ने 4 चौके जड़े हैं। दूसरे दिन पहले सेशन में 2 विकेट गिरे और 62 रन बने। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और जो रूट ने विकेट लिया। एंडरसन ने कुलदीप और रूट ने जडेजा को पवेलियन भेजा।
रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 बनाए
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 बनाए हैं। इसके अलावा सरफराज खान ने डेब्यू मैच की पहली पारी में 66 गेंद पर 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल बगैर खाता खोले और रजच पाटीदार 5 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिए हैं।