भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने पहली ही पारी में अर्धशतक जड़कर धमाकेदार शुरुआत की। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (20 जून) को शुभमन गिल ने 8 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया और इतिहास रचा। वह कप्तान के तौर पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने एशिया से बाहर 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अर्धशतक जड़ा था।
IND vs ENG 1st Test LIVE Score: Watch Here
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच से नए पोजिशन पर बल्लेबाजी की शुरुआत की। दिग्गज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की पोजिशन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए पहली ही पारी में अर्धशतक जड़ा। SENA देशों में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना करने वाले गिल ने इंग्लैंड में पहला अर्धशतक जड़ा।
एशिया से बाहर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल का SENA देशों में प्रदर्शन
SENA देशों की बात करें तो शुभमन गिल ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया में 2 अर्धशतक जड़े थे। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की पारी खेली थी। SENA देशों में यह उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2021 में ही सिडनी में अर्धशतक जड़ दिया था। ऐसे में गिल ने लीड्स टेस्ट में SENA देशों में तीसरा अर्धशतक जड़ा।
लीड्स में यशस्वी-राहुल ने खत्म किया 39 साल का सूखा
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बने। 25 वर्ष और 285 दिन की उम्र में वह ऐसा करने वाले 9 कप्तानों में सबसे कम उम्र के कप्तान बने। 56 गेंदों पर 50 रन बनाकर गिल ने गेंदों के हिसाब से अपना सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक जड़ा। गिल जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 92 रन था। लंच से ठीक पहले केएल राहुल 42 और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बगैर खाता खोले आउट हो गए थे।