IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में अंग्रेज बल्लेबाज जो रूट ने 10 रन बनाते ही इतिहास रच दिया। दरअसल, जो रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन अब दूसरे स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं।
रूट ने 32वें टेस्ट में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने 10 रन बनाते ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया। रूट ने 32 टेस्ट में सचिन के रिकॉर्ड (2535) को ब्रेक किया। जो रूट के नाम इस मैच से पहले 31 टेस्ट में 63 की औसत से 2526 रन थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी 32 टेस्ट मैच में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए थे। रूट ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में अक्षर पटेल की गेंद पर चौका लगाकर इस रिकॉर्ड को नाम सिर्फ ब्रेक किया बल्कि उसे अपने नाम भी किया।
IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here
इस सूची में कोहली कहां पर?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 38 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 2483 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम 30 टेस्ट में 47.66 की औसत से 2431 रन दर्ज हैं। विराट कोहली 28 टेस्ट मैच में 42.36 की औसत से 1991 रन बना चुके हैं। कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेल रहे। ऐसी उम्मीद है कि बाद के तीन टेस्ट में कोहली टीम का हिस्सा होंगे।
हैदराबाद टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।