INDIA vs ENGLAND 3RD ODI MATCH PREVIEW: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 17 जुलाई 2022 को खेला जाना है। भारतीय टीम इंग्लैंड में 8 साल से वनडे सीरीज नही जीती है। मौजूदा सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में भारत की नजर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला तीसरा वनडे जीतकर 8 साल का सूखा खत्म करने पर होगी। यही नहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास भी लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने का मौका है।

भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2014 में वनडे सीरीज जीती थी। तब टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत ने मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। बारिश के कारण एक मैच रद्द कर दिया गया था। उसके बाद भारत ने 2018 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेलने गया। तब उसे 3 मैच की सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस समय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। हालांकि, एमएस धोनी भी तब टीम इंडिया का हिस्सा थे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान अब तक 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम कर चुके हैं। रोहित ने अपनी अगुआई में इससे पहले फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में भारत को 3-0 से विजय दिलाई थी। रोहित ने वनडे में पहली बार दिसंबर 2017 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। तब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

रोहित शर्मा को इसके बाद जनवरी 2019 में फिर वनडे टीम इंडिया की कमान संभालने का मौका मिला। तब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसे 7 में जीत हासिल हुई है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है।

डिसाइडर मुकाबले में रोहित शर्मा को भाता है शतक ठोकना

रोहित शर्मा का वनडे सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वह अब तक 3 वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में शतक लगा चुके हैं। रोहित ने पहली बार 2013 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक (209 रन) जड़ा था। दूसरी बार उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 रन की पारी खेली। साल 2020 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रन का स्कोर किया था।