IND vs CAN T20 World Cup 2024: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने चौथे ग्रुप मुकाबले में कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लाउडरहिल में उतरेगी। फ्लोरिडा में टीम इंडिया इससे पहले मैच खेल चुकी है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दल में मौजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्लेयर यहां पर खेल चुके हैं। ये खिलाड़ी यहां की पिच से वाकिफ हैं और उन्हें यहां पर नासाउ (अमेरिका) की तरह से दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

फ्लोरिडा में भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है और इस मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। हालांकि कोहली फ्लोरिडा में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आइए जानते हैं फ्लोरिडा में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है साथ ही साथ टीम इंडिया ने यहां पर कितने मैच जीते हैं और कितने में उसे हार मिली है।

भारत के टॉप स्कोरर रहे हैं रोहित शर्मा

फ्लोरिडा की बात करें तो यहां के मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस मैदान पर रोहित शर्मा ने अब तक खेले मैचों में 196 रन बनाए हैं और उनका यहां पर औसत 49 रन रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 153.12 का रहा है जो बेहतरीन है। फ्लोरिडा में रोहित शर्मा दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने यहां पर तीन पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 28 रन रहा है। यानी कनाडा के खिलाफ वो अपने रिकॉर्ड को यहां पर सुधार सकते हैं।

भारत ने 8 में से जीते हैं 5 मैच

फ्लोरिडा में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात टी20आई प्रारूप में की जाए तो ये अच्छा रहा है। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 5 मैचों में जीत मिली है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। इसके अलावा पिछले चार टी20आई मुकाबले में भारत ने यहां पर 3 मैचों में जीत दर्ज की है और जबकि आखिरी मैच में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी।