वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चौथे लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट फैंस को वह लम्हा देखने को मिला जो आम तौर पर दिखता नहीं है। इस मैच में विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने के लिए बॉल थमा दिया और सब हैरान रह गए। रोहित शर्मा ने यह फैसला तब किया जब पहली पारी के 9वें ओवर की तीन गेंद फेंकने के बाद हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद हार्दिक का ओवर पूरा करने के लिए विराट कोहली ने इस ओवर की तीन गेंदें फेंकी और फिर 9वां ओवर पूरा हुआ।
विराट कोहली ने 6 साल बाद की वनडे में गेंदबाजी
विराट कोहली ने वनडे में 6 साल के बाद गेंदबाजी की थी और उसके बाद अब जाकर उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया। विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में आखिरी बार 31 अगस्त 2017 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी और उस बार उन्होंने 2 ओवर में 12 रन दिए थे और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी। वहीं इसके बाद उन्हें गेंदबाजी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और रोहित शर्मा ने आखिर उन्हें यह मौका दे ही दिया। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने तीन गेंदें फेंकी और सिर्फ 2 रन दिए।
इस ओवर में विराट कोहली ने पहली गेंद लिटन दास को फेंकी जिस पर कोई रन नहीं बना तो वहीं दूसरी गेंद पर लिटन दास ने एक रन ले लिया और फिर तीसरी गेंद पर तंजिद हसन ने भी एक रन लिए और इस तरह से उन्होंने तीन गेंद फेंकी और दो रन लुटाए। वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने जब अपने ओवर की तीसरी गेंद लिटन दास को फेंकी तब उन्होंने उस गेंद पर स्ट्रेट शॉट खेला और इस गेंद को हार्दिक पांड्या ने अपने दाहिने पैर से रोकने की कोशिश की और इस दौरान उनके बाएं पैर में चोट लग गई। इसके बाद फीजियो मैदान पर आए, लेकिन वह सामान्य नहीं दिख रहे थे। इसके बाद उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया गया और रोहित ने कोहली को ओवर पूरा करने के लिए कहा। फिलहाल उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में पता नहीं लग पाया है।