Dhaka Weather Forecast for India vs Bangladesh 2nd ODI: भारत (India) और बांग्लादेश (Bangldesh) के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर 2022 को ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्लादेश नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला जाना है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 23 एकदिवसीय (ODI) मैच खेले हैं। इसमें से भारत को 14 में जीत, जबकि 8 में हार झेलनी पड़ी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

हालांकि, टीम इंडिया (Team India) ने इस मैदान पर पिछले 5 में से 3 मैच गंवाए हैं और सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टॉस यहां अहम भूमिका निभा सकता है।

स्पिनर्स कर सकते हैं कमाल

ढाका में दूसरे मैच में भी स्पिनर्स (Spinners) की भूमिका अहम बनी रहेगी। अगर पिच (Pitch) रविवार की तरह व्यवहार करती है तो तेज गेंदबाजों को अनिश्चित गति और उछाल का फायदा उठाना होगा।

दिन में 11:30 बजे शुरू होने के बावजूद दोनों टीमें शायद पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी, क्योंकि शाम को ओस एक कारक है। यदि बारिश की बात करें तो प्रशंसकों (Cricket Fans) को निराश होने की जरुरत नहीं है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, 7 दिसंबर को ढाका में बारिश होने की कोई आशंका नहीं है। धूप खिली रहेगी।

इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम ही दर्ज है। भारत ने 19 फरवरी 2011 को बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 370 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 283 रन ही बना पाई थी।

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा एकदिवसीय मैच, रोचक तथ्य (India vs Bangladesh 2nd ODI, Interesting Facts)

  • भारतीय क्रिकेट टीम इससे पहले साल 2015 में एकदिवसीय सीरीज के लिए बांग्लादेश गई थी। उस सीरीज के पहले मैच में मुस्तफिज़ुर रहमान ने अपने पदार्पण पर पांच विकेट लिए थे। इस बार वह सीरीज के पहले मैच में बिना विकेट रह गए। हालांकि, उनके नाबाद 10 रन मैच जीतने में अहम भूमिका निभा गए।
  • शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन ने चौथी बार ऐसा किया जब दो बांग्लादेशी गेंदबाजों ने एकदिवसीय पारी में चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं। यह दूसरा अवसर था जब संयोजन में एक तेज गेंदबाज शामिल था।
  • विराट कोहली दूसरे वनडे में अगर 21 रन बनाते हैं तो वह बांग्लादेश में 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले दूसरे मेहमान बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले कुमार संगकारा यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। कुमार संगकारा 1045 रन के साथ उस सूची में शीर्ष पर हैं। कोहली ने 75.30 के औसत और 99.59 के स्ट्राइक रेट से 979 रन बनाए हैं।