Virat Kohli Flying Catch: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने हवा में उड़ते हुए शाकिब अल हसन का कैच शानदार कैच पकड़ा। उनके इस कैच को देखकर लगा कि जैसे कोई चीता छलांग लगाकर कुछ पकड़ने की कोशिश करता है। ठीक उसी तरह विराट कोहली ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर शाकिब अल हसन को वापस पवेलियन भेज दिया।
विराट कोहली का शानदार कैच (Great catch by Virat Kohli)
यह नजारा 24वें ओवर में देखने को मलिा। शाकिब अल हसन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम का स्कोर 95 रन हो चुका था और जीत के लिए 92 रन की जरूरत थी। इसी बीच वाशिंगटन सुंदर ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, शाकिब ने इसे कवर के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन यहां खड़े विराट कोहली ने छलांग लगाई और एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा कि सभी हैरान रह गए। आखिरकार शाकिब को कैच आउट होने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।
मैच का हाल (Match Status)
भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ने 27, शिखर धवन ने 7, विराट कोहली ने 9, श्रेयस अय्यर ने 24, वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा इबादत हुसैन ने 4 और मेहदी हसन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के लिए एक समय लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने अंतिम विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। मेहदी हसन ने नाबाद 38, लिटन दास ने 41, शाकिब अल हसन ने 29 और मुस्तफिजुर रहमान ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए सिराज ने 3, कुलदीप सेन ने 2, वाशिंगटन सुंदर ने 2, दीपक चाहर ने 1 विकेट चटकाए।