एशिया कप 2023 में सुपर 4 मुकाबले में जब भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तब उसमें 5 बदलाव किए गए थे। टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और वहां उसे 17 सितंबर को श्रीलंका के साथ मुकाबला करना है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 5 बदलाव किए।

इस मैच में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और इनकी जगह टीम में तिलक वर्मा, मो. शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। कोहली को इस मैच में बेशक आराम दिया गया, लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही साथ पिछले 8 वनडे मुकाबलों में से 3 में उन्हें रेस्ट दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड है विराट

वनडे प्रारूप में विराट कोहली भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 54 शतक भी लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक खेले 15 मैचों की 15 पारियों में 67.25 की औसत के साथ 807 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनकी बेस्ट पारी 136 रन रही है और उन्होंने 4 शतक के आलावा 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा औसत से भी रन बनाने के मामले में भी पहले नंबर पर हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्लादेश के विरुद्ध सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

807 रन – विराट कोहली ( औसत- 67.25)
738 रन – रोहित शर्मा (61.50)
592 रन – गौतम गंभीर (59.20)
569 रन – एमएस धोनी (47.41)
503 रन – वीरेंद्र सहवाग (41.91)
496 रन – सचिन तेंदुलकर (49.60)

पिछले 8 वनडे मैचों में तीन बार विराट को मिला है रेस्ट

पिछले 8 वनडे मैचों की बात करें तो विराट कोहली को तीन मैचों में आराम दिया गया है जिसमें पहले उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में आराम दिया गया था तो वहीं उसके बाद से अब जाकर एक बार फिर से उन्हें एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ रेस्ट दिया गया।

पिछले 8 वनडे मैचों में विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं कर पाए बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिला आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिला आराम
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में 7 गेंदों पर बनाए 4 रन
एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ नहीं कर पाए बल्लेबाजी
एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर खेली नाबाद 122 रन की पारी
एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 12 गेंदों पर बनाए 3 रन
एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिला आराम