Virat Kohli Breaks Ricky Ponting’s Centuries Record: विराट कोहली ने 12 दिसंबर 2022 को चट्टोग्राम में अपना 44वां एकदिवसीय शतक लगाया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1214 दिन (करीब 40 महीने) बाद शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (International Century) लगाने में रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट कोहली के अब 72 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर (Number 2) पर पहुंच गए हैं।

पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। सचिन तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच में 100 शतक लगाए थे। सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग के नाम 71 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 560 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 45.95 के औसत से 27483 रन बनाए थे। इसमें उनके 146 अर्धशतक (Half Centuries) भी शामिल हैं। पोंटिंग अपने करियर में 39 बार शून्य पर आउट हुए थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले से ही दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस मामले में भी पहले नंबर पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली 91 गेंद में 113 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने अपना शतक 85 गेंद में पूरा किया था। खास यह है कि इसी मैच में इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी 85 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। इशान ने अगली 41 गेंद में 100 रन ठोक दिए थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) का यह 482वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। अब उनके अंतरराष्ट्रीय रनों की संख्या 24553 रन हो गई है। विराट कोहली ने 44 वनडे शतक लगाने के लिए सबसे कम पारियां खेलीं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 256वीं पारी में 44वां वनडे शतक लगाया। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 418वीं पारी में अपना 44वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (One Day International) शतक (Century) लगाया था।