India vs Bangladesh: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में विराट कोहली थकान की वजह से खेलने नहीं उतरे।
भारत ने पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 183 का टारगेट मिला। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बनाए और उसे 60 रन से हार मिली।
पहली पारी में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने की, लेकिन संजू इस मैच में एक रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। पंत ने इस मैच में 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली और रिटायर आउट हुए। शिवम दुबे ने 14 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 31 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा भी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं कप्तान शंटो भी डक पर आउट हुए। लिटन दास भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। तंजीद हसन ने 17 रन की जबकि तहीद हृदय ने 13 रन की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने इस मैच में 28 रन की पारी खेली और आउट हुए। महमूदुल्ला ने 40 रन की पारी खेली और रिटायर आउट हुए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए जबकि बुमराह, सिराज, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
ICC Men's T20 World Cup Warm-up Matches, 2024
Bangladesh
122/9 (20.0)
India
182/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 15 )
India beat Bangladesh by 60 runs
IND vs BAN Warm Up Match: भारत ने बांग्लादेश को प्रैक्टिस मैच में आसानी से हरा दिया।
भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया और इस मैच में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी रही। भारत ने इस मैच में अपने सभी 8 गेंदबाजों को आजमाया और सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। पंत ने भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की और 53 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 40 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन को इस मैच में बुमराह ने 28 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंदों पर 65 रन बनाने हैं जो असंभव है। भारत मैच जीत चुका है।
बांग्लादेश की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 77 रन बनाने हैं जो यहां से काफी कठिन दिख रहा है। बांग्लादेश को हरेक ओवर में जीत के लिए अब 25 रन से ज्यादा बनाने की जरूरत है।
शाकिब और महमूदुल्ला के बीच अब तक छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है और इस टीम को जीत के लिए 30 गेंदोें पर 90 रन बनाने हैं। भारत को अब विकेट की तलाश है तो वहीं इस टीम ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश की टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है और टीम इंडिया ने अब तक इस मैच में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। इस टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। शाकिब 10 रन जबकि महमूदुल्ला 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ संघर्ष कर रही है और इस टीम ने पहले 10 ओवर में 5 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 60 गेंदों पर 137 रन बनाने हैं। क्रीज पर फिलहाल शाकिब अल हसन के साथ महमूदुल्ला मौजूद हैं।
बांग्लादेश को चौथा झटका अक्षर पटेल ने दिया और उन्होंने तौहीद हृदय को 13 रन के स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट 39 रन पर गंवा दिया है। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर तंजीद हसन आए हैं।
भारत ने अब तक बांग्लादेेश पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है और इस टीम ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं। अर्शदीप को 2 तो सिराज को एक सफलता मिल चुकी है।
बांग्लादेश का तीसरा विकेट 10 रन के स्कोर पर गिर गया और कप्तान शंटो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। शंटो को इस मैच में सिराज ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया। बांग्लादेश ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं।
भारत को दूसरी सफलता लिटन दास के रूप में मिला और उनका विकेट भी अर्शदीप सिंह को ही मिला। लिटन दास ने इस मैच में 6 रन की पारी खेली तो वहीं अर्शदीप का ये दूसरा विकेट था।
बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट सिर्फ एक रन पर ही गिर गया और ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार डक पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। बल्लेबाजी के लिए अब लिटन दास क्रीज पर आए हैं।
भारत ने इस मैच में ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी जबकि हार्दिक पांड्या की नाबाद 40 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 183 रन का टारगेट दिया है।
भारत ने सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवां विकेट गंवा दिया। उन्होंने 18 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए हैं। भारत ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं।
शिवम दुबे इस मैच में नहीं चल पाए और उन्होंने 16 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
अर्धशतक लगाने के बाद पंत रिटायर आउट हो गए और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शिवम दुबे आए हैं। भारत ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं।
इस मैच में ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। अभ्यास मैच में पंत ने साबित कर दिया कि वो पूरी तरह से लय में हैं। पंत को उनकी इस पारी से काफी फायदा होगा।
भारत ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं और पंत अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। पंत और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 19 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली और फिर महमूदुल्ला की गेंद पर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं। भारत ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा अभी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ऋषभ पंत 6 रन बनाकर नाबाद हैं। मेंहदी हसन ने 2 ओवर में 12 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया है।
भारत का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा जिन्होंने पारी की शुरुआत की थी। संजू से लिए ये अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। इस मैच में उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए और शरीफुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आए हैं।
अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत संजू सैमसन ने की और 2 ओवर में भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। यशस्वी को इस मैच में ओपन करने का मौका नहीं मिला।
लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेट कीपर), मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, शोइफुल इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि यहां कि कंडीशन को देखते हुए उन्होंने ये निर्णय लिया। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे। कोहली शुक्रवार को ही न्यूयॉर्क पहुंचे हैं और इसकी वजह से ही टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अभ्यास मैच के लिए भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे टॉस किय जाएगा। इस मैच में जीत के लिए पहले खेलने वाली टीम के लिए 180-190 का स्कोर अच्छा होगा।
ऋषभ पंत की लंबे वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 में खेला था और अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं क्योंकि यहां का दवाब कुछ अलग लेवल का होता है।
भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस मैच भी एक बड़ा टेस्ट होगा क्योंकि यूएसए में टीम इंडिया पहली बार कोई मैच खेल रही है। यहां कि पिच किसत तरह की है, उसका बर्ताव कैसा है, ये पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए कितनी अनुकूल है, इसके बारे में टीम इंडिया को कोई अंदाजा नहीं है। इस मैच के जरिए भारत को इन सारी बातें के बारे में पता लगेगा।
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूयॉर्क शुक्रवार को ही पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में वो बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि कोहली के लिए इस मैच में खेलना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे उन्हें यहां की पिच का मिजाज साथ ही गेंद किस तरह से बर्ताव करती है इसके बारे में पता लग पाएगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेट कीपर), मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम।