Ravindra Jadeja not recovered from Injury: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 14 दिसंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Bangladesh Test Series) से पहले फिट होने की संभावना काफी कम है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र के हवाले से दी है। टीम इंडिया (Team India) के पास पहले से ही स्पिनर के तौर पर तीन विकल्प हैं।
कौन होगा रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट? (Ravindra Jadeja Replacement)
टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं। ऐसे में शायद ही चौथे विशेषज्ञ स्पिनर चयन हो। अगर टीम मैनेजमेंट जडेजा की तरह किसी ऑलराउंड स्पिनर को शामिल करती है तो यह विकल्प इंडिया ए (India A) के गेंदबाज सौरभ कुमार (Sourav Kumar) हो सकते हैं। अटकलें हैं कि नई चयन समिति (New Selection Committee) या भारतीय टीम प्रबंधन (नई समिति का गठन नहीं होने पर) सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के शानदार फॉर्म को टेस्ट में परखने की कोशिश कर सकता है।
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा (India Tour of Bangladesh)
टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे (India Tour of Bangladesh) में दो टेस्ट (Two Tests) और तीन एकदिवसीय मैच (Three ODIs) खेलने हैं। रोहित शर्मा की अगुआई में मजबूत टीम दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया अगले महीने के पहले सप्ताह में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) के बाद चटगांव में 14-18 दिसंबर और मीरपुर में 22-26 दिसंबर तक दो टेस्ट खेलेगी। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने यूएई (UAE) में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) के दौरान घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए थे।
कई बार एनसीए गए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja visited NCA)
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कई मौकों पर अपने चेकअप (Chekup) और रिहैब (Rehab) के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) गए हैं। अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh Series) के लिए फिट होंगे। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली पूर्व चयन समिति ने उन्हें टीम में फिटनेस हासिल करने की शर्त पर शामिल किया था।’’ सौरभ इस साल की शुरुआत में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम में चुने गए थे। उन्होंने बेंगलुरू में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड ए (IND A vs NZ A) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच विकेट लिए थे।
