T20 World Cup 2022, India vs Bangladesh: भारत ने 2 नवंबर 2022 को एडिलेड के मैदान पर एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 के ग्रुप 2 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। इस मैच में एक समय लिटन दास भारत और जीत की राह में दीवार बनकर खड़े हो गए थे, लेकिन बारिश और केएल राहुल (KL Rahul) के डायरेक्ट थ्रो ने मुकाबले का रुख ही बदल दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे। लिटन दास 26 गेंद में 59 रन और नजमुल हुसैन शांतो 16 गेंद में 7 रन बना चुके थे। इसी समय बारिश आ गई, जिसके कारण मैच काफी देर तक रुका रहा।
बारिश थमने के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब बांग्लादेश के लिए 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य तय किया गया। चूंकि बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन बना चुका था, ऐसे में उसे अगली 54 गेंद में 85 रन बनाने थे। लिटन दास (Liton Das) जिस अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखते हुए यह बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं लग रहा था।
रोहित शर्मा ने आठवें ओवर के लिए रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाई। पहली गेंद पर लिटन दास ने एक रन लिया। अश्विन ने दूसरी गेंद शांतो को लेग स्टंप पर की। उन्होंने लेग साइड में मोड़ा और दो रन के लिए दौड़ पड़े। लिटन दास दूसरा रन लेने की कोशिश में फिसले और उधर, केएल राहुल ने डीप मिडविकेट से नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मार दिया।
लिटन दास को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। वह 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास जब आउट हुए तब बांग्लादेश के खाते में 68 रन जुड़े थे। इसके बाद अगले 40 गेंद में बांग्लादेश ने 5 और विकेट गिरा दिए। लिटन दास जब आउट हुए तब बांग्लादेश के खाते में 68 रन जुड़े थे। इसके बाद अगले 40 गेंद में बांग्लादेश ने 5 और विकेट गिरा दिए।