India vs Bangladesh, 3RD ODI: इशान किशन (Ishan Kishan) बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में इतिहास रचा। वह दुनिया (World) में सबसे कम गेंद में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। दोहरा शतक लगाने के बाद इशान किशन (Ishan Kishan) खुशी से उछल पड़े। इशान दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए क्रीज से काफी दूर तक चले गए।
इस दौरान क्रीज पर विराट कोहली (Virat Kohli) भी मौजूद थे। विराट कोहली भी इशान किशन को इतिहास रचते देख अपनी खुशी रोक नहीं पाए। इशान जैसे ही कोहली के पास पहुंचे, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भांगड़ा करने लगे। इस पर इशान ने भी भांगड़ा (Bhangra) कर उनका साथ दिया। इशान किशन को ऐतिहासिक (Historical) दोहरे शतक लगाते देख पवेलियन में बैठे टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले केएल राहुल (KL Rahul) भी खुशी से झूमते नजर आए।
इशान किशन (Ishan Kishan) तीसरे वनडे (One Day International) में 131 गेंद में 210 रन बनाकर आउट हुए। इशान ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के लगाए। विराट कोहली (Virat Kohli) और इशान किशन का मैदान पर भांगड़ा करने वाला वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया। आप भी नीचे उस वीडियो (Video) को देख सकते हैं।
Virat Kohli Bhangra With Ishan Kishan, Watch Video (इशान किशन के साथ भांगड़ा करते विराट कोहली; देखें VIDEO )
इशान किशन ने चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बनाए ये रिकॉर्ड्स (Ishan Kishan made Some Records At Zahoor Ahmed Chowdhury Stadium In Chattogram)
- भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) वनडे (One Day International) के इतिहास (History) में दोहरा शतक (Double Century) लगाने वाले सबसे युवा और सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।
- इशान किशन ने वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल (Chris Gayle) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी।
- पावर-हिटिंग का लुभावना प्रदर्शन करते हुए इशान किशन ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर अपना ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया।