भारतीय टीम 42 दिन के बाद गुरुवार (19 सितंबर) को मैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश से उसे 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम का पहली बार सफेद कपड़े में दिखाई देगी। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के साथ राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर समाप्त हुआ। वहीं गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका से 27 साल यानी 1997 के बाद पहली बार वनडे सीरीज हार कर हुई। हालांकि, इससे पहले टी20 सीरीज में भारत जीता था।
IND vs BAN 1st Test LIVE Score: Watch Here
अब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हरा और इतिहास रचकर भारत दौरे पर आई है। वह आत्मविश्वास से लबरेज है। इसके बाद भी भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम फेवरेट दिखाई देती है। पिछले 12 साल और 51 टेस्ट के आंकड़े बताते हैं कि घर में भारतीय टीम को हराना नामुमकिन सा काम है।
भारतीय टीम 2012 में आखिरी बार घर पर टेस्ट सीरीज हारी थी
भारत दौरे पर टेस्ट खेलने आने वाली टीम कुछ मौकों पर मैच जीत पाती है। आमतौर पर उसका क्लीन स्वीप होता है। भारतीय टीम 2012 में आखिरी बार घर पर टेस्ट सीरीज हारी थी। वर्तमान कोच गौतम गंभीर इस सीरीज के बाद टेस्ट टीम से ड्रॉप हो गए थे। इसके बाद वह सिर्फ 4 टेस्ट खेल पाए। 2 टेस्ट 2014 और 2 टेस्ट 2016 में खेले।
रविंद्र जडेजा ने डेब्यू किया था
एलेस्टर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने 2012 में 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। उस सीरीज से अभी भी तीन खिलाड़ी वर्तमान भारतीय टीम में हैं। रविंद्र जडेजा ने डेब्यू किया था। वहीं विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन भी टीम में थे। गंभीर ने 4 मैच की 6 सीरीज में 253 रन बनाए थे। कोहली ने 4 मैच 7 पारी में 188 रन बनाए थे। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 4 मैच की 7 पारी में 438 रन बनाए थे। अश्विन ने 14 और जडेजा ने 3 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर मेहमान टीमों पर हावी
इसके बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर मेहमान टीमों पर हावी रही है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। 12 साल में टीम 17 सीरीज में 51 टेस्ट खेली है। वह 40 में जीती है। केवल 4 हारी है। वह 37 मैच पारी या 100 से ज्यादा रन या 8 से ज्यादा विकेट से जीती है। इन 4 में से 1 टेस्ट 2023 और 1 टेस्ट 2024 में हारी है। 2021 में 1 और 2017 में 1 टेस्ट हारी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हराया है।