एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से करीबी हार मिली। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 बदलाव किए थे जिससे की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सके, लेकिन तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने स्कोर नहीं किया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में कई भारतीय स्टार बल्लेबाजों के फेल होने के बावजूद शुभमन गिल ने 121 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन गिल को अंत तक क्रीज पर रहना चाहिए था। उनका विकेट गिरना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा और टीम को मैच गंवाना पड़ा। बांग्लादेश ने इस मैच में 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया 49.5 ओवर में 159 पर ऑल आउट हो गई।
रोहित ने बताया भारत की हार का कारण
इस मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर किस वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने कहा कि हम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हम इस खेल को कैसे खेलना चाहते हैं इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर सके। उन्होंने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन जीत का श्रेय पूरी तरह से बांग्लादेश को जाता है।
रोहित शर्मा ने गिल के बारे में कहा कि उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें पता है कि किस तरह से उन्हें खेलना है। वह टीम के लिए क्या करना चाहते थे वह बिल्कुल साफ थे। पिछले साल से उनकी फॉर्म शानदार रही है और नई गेंद के खिलाफ वह काफी मजबूत हैं। गिल सचमुच काफी कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें उसका परिणाम मिलता है। जिस तरह की पिच पर हमने खेला उस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन गिल ने बेहतरीन पारी खेली। आपको बता दें कि भारत का फाइनल में अब श्रीलंका के साथ सामना 17 सितंबर यानी रविवार को होगा। वहीं बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान इस सीजन में चौथे नंबर पर रही। बांग्लादेश ने तीसरे नंबर पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।
