India vs Bangladesh, 1st Test Match, 1st Day Highligts: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुधवार 14 दिसंबर 2022 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना 19वां शतक पूरा करने से चूक गए। पुजारा दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन 90 रन के स्कोर पर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शतक से चूकने से निराश नहीं हैं। चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि वह इस ‘मुश्किल पिच’ पर 90 रन की पारी से भी खुश हैं, क्योंकि यहां से और हाल बिगड़ेगा, मतलब पिच (Pitch) दिन प्रतिदिन बदतर होती जाएगी।

पहले टेस्ट में भारत (India) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। भारत ने 19.3 ओवर में 48 रन के भीतर 3 विकेट (केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली) गंवा दिए थे। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 82 रन) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी निभाई। ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के जल्दी आउट होने से स्टंप तक भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए।

चेतेश्वर पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है, इसलिए मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं। कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो।’

चार साल से शतक नहीं जड पाएं हैं चेतेश्वर पुजारा

हालांकि, पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जाएगा।’

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लगता है कि जहूर अहम चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) की पिच पर नतीजा निकलेगा। नजीते के निकलने में स्पिनर्स (Spinners) की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिए थे।’

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है। चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाए होते तो बेहतर होता। मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं।’ उन्होंने दोहराया कि पिच (Pitch) आगे खराब ही होगी।