भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करके भारत दौरे पर आई बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन स्लो ओवर रेट उसके लिए चिंता का विषय है। नजमुल हुसैन शान्तो की टीम को रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी से ज्यादा स्लो ओवर रेट चुभ रही होगी, जिसकी वजह से पहले दिन टीम नई गेंद नहीं ले पाई।

बांग्लादेश ने पहले सत्र में 23, दूसरे सत्र में 25 और तीसरे सत्र में 32 ओवर गेंदबाजी की। स्लो ओवर रेट के कारण टीम नई गेंद नहीं ले पाई। 80 ओवर के बाद नई गेंद मिलती है। जिस तरह से बांग्लादेश के गेंदबाज नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे वह दूसरी नई गेंद का फायदा उठा सकते थे। यह गलती अभी और चुभेगी। स्लो ओवर रेट की मार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर पड़ती है। बांग्लादेश के अंक कटना तय है।

पहले सेशन में केवल 23 ओवर का खेल हुआ

नजमुल हुसैन शान्तो ने गुरुवार (19 सितंबर) को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले को हसन महमूद ने सही साबित किया। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को पवेलियन भेजा। भारत का स्कोर 34 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद यशस्वी जायसावल और ऋषभ पंत ने भारत को संभाला और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत ने लंच तर 3 विकेट पर 88 रन बनाए थे। हालांकि, केवल इस सेशन में केवल 23 ओवर का खेल हुआ।

लोकल बॉय अश्विन के शतक से पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल का टूटा यह रिकॉर्ड, 2 शतक के साथ खास लिस्ट में बनाई जगह

स्लो ओवर रेट के कारण बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर

ओवरकास्ट कंडीशन में बांग्लादेश ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बाद में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अच्छी हुईं और स्लो ओवर रेट के कारण बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर चली गई। लंच के बाद भारतीय टीम ने ऋषभ पंत, यशस्वी जासवाल और केएल राहुल का विकेट गंवाया। बांग्लादेश की टीम ने 144 रन पर 6 विकेट झटक लिए थे। उसके पास भारत को पहले दिन आउट करने का अच्छा मौका था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन नाबाद 102 और रविंद्र जडेजा नाबाद 86 के बीच 195 रन की साझेदारी हुई। इसने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

बांग्लादेश को आखिरी सेशन में खूब मार पड़ी

बांग्लादेश को आखिरी सेशन में खूब मार पड़ी। पुरानी गेंद से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 6 विकेट 176 रन था। आखिरी सेशन में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा और 163 रन बनाए। दो सत्र में जितने रन बने उतना एक ही सेशन में रन बन गया। इसने बांग्लादेश ने बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही बांग्लादेश के पास नई गेंद लेने का विकल्प होगा। टीम चाहेगी कि वह जल्द से जल्द भारत को आउठ करे।