India vs Bangladesh, Colombo Weather Forecast Pitch Report: एक रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए। एशिया कप 2023 में सुपर 4 चरण के छठे मैच में भारत (IND) का सामना बांग्लादेश (BANGLADESH) से होगा। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मुकाबले में 227 रन की प्रभावशाली जीत हासिल की थी।
श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 चरण में भारत के हालिया प्रदर्शन ने उन्हें एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया। सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत 213 रन पर ऑलआउट हो गया, लेकिन उसके गेंदबाजों ने मैच में पकड़ बनाए रखी और श्रीलंका को 172 रन पर रोक दिया। उस मैच के हाइएस्ट स्कोरर रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 53 रन बनाए। कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरी ओर बांग्लादेश को सुपर 4 चरण में श्रीलंका के खिलाफ कड़ी टक्कर मिली। मध्यक्रम के साहसिक प्रयास के बावजूद बांग्लादेश 21 रन से मैच गंवा बैठा। उस मैच में श्रीलंका ने 257 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय के प्रभावशाली 82 रन और हसन महमूद तथा तस्कीन अहमद के सामूहिक प्रयास उल्लेखनीय रहे। हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
तस्कीन अहमद 2023 में 10 पारियों में 21 विकेट के साथ बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने छह बार दो या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की पिछली 5 पारियां 137, 123, 83, 48 और 104 रहीं हैं।
बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच
आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को भरपूर रन बनाने का मौका देती है। इससे बल्लेबाजों को अपनी छाप छोड़ने का बहुत अच्छा अवसर मिलता है। तेज गेंदबाजों को अपनी पसंद के मुताबिक परिस्थितियां मिल सकती हैं, लेकिन बल्लेबाजों के कामयाब होने की उम्मीद ज्यादा है। टॉस जीतने वाली टीम की लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुनना पसंदीदा रणनीति हो सकती है।
बारिश डालेगी भारत-बांग्लादेश मैच में भी खलल?
कोलंबो में 15 सितंबर के दिन मौसम की भविष्यवाणी से संकेत मिलता है कि सुबह 8 से 9 बजे के दौरान गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, दोपहर 3 बजे फिर से तूफान आने का खतरा मामले को और भी जटिल बना देता है। कहा जा सकता है कि बारिश के कारण भारत-बांग्लादेश के मैच में व्यवधान पड़ सकता है।