चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 516 रन का टारगेट दिया है। शनिवार (21 सितंबर) को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 158 रन बना लिए थे। जीत के लिए 357 रन और चाहिए। कप्तान नजमुल हसन शान्तो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने सरेंडर बोल दिया था।

IND vs BAN 1st LIVE Score: Watch Here

बांग्लादेश की टीम 149 रन पर ही आउट हो गई थी। उसे देखकर लग रहा था कि टीम दूसरी पारी में कहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले न निपट जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते दिखे। जाकिर हसन 33 और शादमान इस्लाम 35 के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा मोमिनुल हक 13 और मुश्फिकुर रहीम 13 रन बनाकर आउट हुए।

भारत में चौथी पारी में कभी 400 से ऊपर का टारगेट चेज नहीं हुआ

अब बांग्लादेश का दारोमदार शान्तो और शाकिब पर है। इसके अलावा लिटन दास और मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी कर सकते हैं। दो दिन बचे हैं ऐसे में समय पर्याप्त है, लेकिन भारत में चौथी पारी में कभी 400 से ऊपर का टारगेट चेज नहीं हुआ। ऐसे में अगर बांग्लादेश इतिहास रच दे तो सनसनी मच जाएगी।

पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में शतक, गिल के अलावा पिछले 50 साल में होम टेस्ट में इन दो दिग्गजों ने किया था ऐसा कमाल

भारत में चौथी पारी में सबसे बड़ा टारगेट चेज

भारत में चौथी पारी में सबसे बड़ा टारगेट 387 रन का चेज हुआ है। भारत ने चेन्नई में ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ यह टारगेट चेज किया था। एक ही बार 300 से ऊपर का टारगेट चेज हुआ है। दूसरा सफल चेज वेस्टइंडीज के नाम है। उसने दिल्ली में 1987 में 276 रन चेज किए थे। भारत ने दिल्ली में 2011 में वेस्टइंडीज के खइलाफ 276 रन चेज किए थे। 2012 में भारत ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 261 और 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 254 का टारगेट चेज किया था।