वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023)में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 444 रन का टारगेट दिया। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। रोहित शर्मा एंड कंपनी 443 रन चेज कर लेती है तो यह अविश्वसनीय जीत होगी। ओवल में चौथी पारी में कभी इतने रन नहीं बने। चेज होने की बात ही छोड़ दीजिए। चौथी पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 8 विकेट पर 429 रन है। टीम इंडिया ने यह स्कोर 1979 में बनाया था। यहां सबसे बड़ा स्कोर 263 चेज हुआ है।
इन रिकॉर्ड के बाद भी टीम इंडिया जीत जाती है तो यह असंभव को संभव करना होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मैथ्यू हेडन ने कहा है कि टीम इंडिया असंभव को संभव कर देती है तो इस ऐतहासिक जीत की खुशी मनाने के लिए लंदन छोटा पड़ जाएगा। उन्होंने टीम इंडिया की दूसरी पारी से पहले कहा, ” अगर टीम इंडिया के लिए यह सच होता है तो लंदन छोटा पड़ जाएगा।”
टीम इंडिया पहली पारी में 173 रन से पीछे रह गई थी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। टीम इंडिया पहली पारी में अजिंक्य रहाणे की 89 और शार्दुल ठाकुर की 51 रनों की पारी के बदौलत 296 रनों तक पहुंच पाई। टीम इंडिया पहली पारी में 173 रन से पीछे रह गई थी। यही कारण है कि उसे चौथी पारी में पहाड़ सा लक्ष्य मिला।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोए
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 25 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बना लिए थे। जीत के लिए 334 रन की जरूरत थी। अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोडा। गिल 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं। रोहित श्मा 43 रन बनाकर नाथ लियोन और चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए।