ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने द ओवल में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के डक पर आउट होने का विचित्र कारण बताया है। लैंगर का मानना है कि ख्वाजा ‘लंबी बाजू के स्वेटर’ के कारण ऐसा हुआ हो सकता है। ख्वाजा टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए थे।

लैंगर ने कमेंट्री के दौरान उस्मान ख्वाजा के आउट होने को लेकर कहा, “वह लंबी बाजू का स्वेटर पहनकर आए। मुझे लगा कि अगर मैं लंबी बाजू का स्वेटर पहनकर आऊं, खासकर शुरुआत में जब अधिक सतर्क रहने की जरूरत है तो मुझे अच्छा महसूस नहीं होगा। वह लंबी बाजू वाला स्वेटर पहनकर आए और नहीं चले। पहले आधे घंटे में आउट होने से वह निराश होंगे।”

चौथे ओवर में ख्वाजा शून्य पर आउट हो गए

ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में ख्वाजा शून्य पर आउट हो गए। सिराज लेंथ गेंद फेंकी गेंद बल्लेका किनारा लेकर केएस भरत के पास पहुंची। इंग्लैंड में अपनी 13वीं टेस्ट पारी के दौरान वह सातवीं बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह परेशानी का सबब है क्योंकि टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एशेज सीरीज भी खेलनी है और ख्वाजा का प्रदर्शन कंगारू टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा।

दूसरे दिन भारत का बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी खराब रहा

इस बीच दूसरे दिन भारत का बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी खराब रहा। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। रविंद्र जडेजा ने 51 गेंद पर 48 रन की शानदार पारी खेली। डेढ़ साल बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे बेहतरीन बल्लेबाजी की। तीसरे दिन उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया। शार्दुल ठाकुर के साथ वह शतकीय साझेदारी की।