भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी के दौरान भारत की तरफ से आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराश करने वाली रही और टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए।

विराट कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा

विराट कोहली अब भारत की तरफ से आईसीसी के इवेंट में ( वनडे और टी20 आई) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सचिन ने भारत की तरफ से अब तक वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 2719 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने 2720 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 2422 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली ने 65वें पारी में यह उपलब्थि अपने नाम की जबकि सचिन ने इतने रन 52 पारियों में जबकि रोहित ने 46 पारियों में बनाए हैं।

आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन

2720 रन – विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)
2719 रन – सचिन तेंदुलकर
2422 रन – रोहित शर्मा
1707 रन – युवराज सिंह
1671 रन – सौरव गांगुली
1492 रन – एमएस धोनी
1487 रन – राहुल द्रविड़

कोहली ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड

विश्व कप में (वनडे और टी20 आई मिलाकर) नॉन ओपनर के रूप में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी विराट कोहली पहले नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। कोहली के अब 2205 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं जबकि कुमार संगकारा के 2193 रन थे। वहीं शाकिब अल हसन 1893 रन के साथ तीसरे जबकि 1829 रन के साथ रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर हैं।

विश्व कप (ODI WC + T20 WC) में नॉन ओपनर के रूप में सर्वाधिक रन

2205 रन – विराट कोहली
2193 रन – कुमार संगकारा
1893 रन – शाकिब अल हसन
1829 रन – रिकी पोंटिंग