ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में काफी खराब स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए साथ ही वनडे क्रिकेट में वह भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर खेलते हुए 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।

कोहली वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, लेकिन अब अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए थे जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल थे। वहीं विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में 27 मैचों में 1073 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 21 मैचों में 1006 रन बनाए हैं और कोहली अब उनसे आगे निकल गए हैं।

वनडे में नंबर 3 पर कोहली ने पूरे किए 11000 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वनडे प्रारूप में भारत के लिए तीसरे नंबर पर खेलते हुए 11000 रन भी पूरे कर लिए। वह भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 11000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वनडे में विराट कोहली ने अब तक तीसरे नंबर पर खेले 215 मैचों की 215 पारियों में 11016 रन (खबर लिए जाने तक) बना लिए हैं।