रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ किया और इस मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा अजहर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए और उन्होंने मो. अजरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर 36 वर्ष 161 दिन की उम्र में उतरे और वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले सबसे बुजुर्ग भारतीय कप्तान बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड अजरुद्दीन के नाम पर दर्ज थे जिन्होंने 36 वर्ष 124 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में कप्तानी थी थी।
विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान
36 वर्ष 161 दिन – रोहित शर्मा (2023)
36 वर्ष 124 दिन – एम अजहरुद्दीन (1999)
34 वर्ष 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007)
34 वर्ष 56 दिन – एस वेंकटराघवन (1979)
33 वर्ष 262 दिन – एमएस धोनी (2015)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का 150वां मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह 150वां वनडे मैच है और श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया ऐसी दूसरी टीम है जिसके खिलाफ भारत ने 150 मैच खेले हैं। भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले हैं जिसकी संख्या 167 है तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 142 मैच अब तक खेले हैं।
किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे मैच
167 मैच – बनाम श्रीलंका
150 मैच – बनाम ऑस्ट्रेलिया
142 मैच – बनाम वेस्टइंडीज
134 मैच – पाकिस्तान<br>116 मैच – न्यूजीलैंड
106 मैच – इंग्लैंड