आर अश्विन के लिए सबकुछ इतनी तेजी से घटा जिसकी उम्मीद नहीं थी। अक्षर पटेल का चोटिल होना उनके लिए संजीवनी साबित हुआ और वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हो गया। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया और फिर इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। अश्विन ने इस मैच में अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक सफलता भी अर्जित की।
अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप में 102 महीने के बाद मिली सफलता
आर अश्विन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप (2023 से पहले) साल 2015 में खेला था और इस वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। उस वर्ल्ड में अश्विन ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 26 मार्च 2015 में खेला था और एक विकेट भी लिए थे। उसके बाद अब जाकर उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला। अश्विन ने भारत के लिए 8 साल 6 महीने यानी 102 महीने के बाद वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और कैमरन ग्रीन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाकर पहली सफलता हासिल की। इस तरह अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप में 102 महीने के बाद सफलता मिली।
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेंका सबसे किफायती स्पैल
इस मैच में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 46 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 11वां मौका था जब जडेजा को स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया। जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए और 2 ओवर मेडन फेंके। इसके बाद जडेजा वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर के स्पैल में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले बॉलर भी बन गए। वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले कंगारू टीम के खिलाफ सबसे किफायती स्पैल फेंकने का काम साल 1983 में पूर्व स्पिनर बलविंदर सिंह संधू ने किया और 10 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
जडेजा ने तोड़ा अजीत अगरकर का रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। अजीत अगरकर ने इस टीम के खिलाफ वनडे में 36 विकेट लिए थे। वनडे में भारत की तरफ से कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव ने लिए थे और इसकी संख्या 45 थी जबकि जडेजा के नाम पर अब 37 विकेट हो गए हैं।
वनडे में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
45 – कपिल देव
38 – मोहम्मद शमी
37 – रवीन्द्र जडेजा
36 – अजित अगरकर
33 – जवागल श्रीनाथ
32 – हरभजन सिंह
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
वहीं इस मैच में अन्य भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा और कंगारू बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से विवश नजर आए। कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए। अश्विन ने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया और एक ओवर मेडन फेंका। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं मो. सिराज ने 6.3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया।