भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से खेली जाएगी और इसके पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे और हिटमैन समेत विराट कोहली, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है।
भारतीय टीम का ऐलान टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने किया। इस वनडे सीरीज के लिए स्पिनर आर अश्विन की वनडे टीम में 21 महीने के बाद वापसी हुई है और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर अश्विन को क्यों इस टीम में लंबे अरसे के बाद शामिल किया गया।
21 महीने बाद आर अश्विन की वनडे टीम में हुई वापसी
रोहित शर्मा ने आर अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा कि आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। इस वनडे सीरीज में जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे तो हमें इसका जवाब मिल जाएगा कि वह कहां पर खड़े हैं। आपको बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
रोहित शर्मा ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ हमारे लिए बहुत अहम है और इसलिए हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका है काफी अच्छा मौका है। उन्होंने आगे कहा कि यह भी हमारे लिए अहम है कि हमें विश्व कप से पहले टीम का माहौल अच्छा, शांत और तनावमुक्त रखना होगा। हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि टीम में चुने गए सभी लोगों को खिलाएं। अगर हम एक ही XI खिलाते रहेंगे तो हम बेंच स्ट्रेंथ नहीं बना पाएंगे। विश्व कप में 11 मैच होने हैं, इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना होगा।
अजीत अगरकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि तीसरे वनडे मैच तक अक्षर फिट हो जाएंगे। तीसरे वनडे के लिए आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर टीम में होंगे तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हो जाएगी। रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा कि वह 99 फीसदी ठीक होंगे।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।