IND vs AUS: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने खुलासा किया है कि तेज गेंदबाज 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। शमी ने हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर रणजी ट्रॉफी में वापसी की और इस सीजन में उन्होंने अपना पहला मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ खेला।
शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था और उसके बाद सो वो इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। शमी ने काफी मेहनत के बाद मैदान पर वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट भी लिए। वहीं अपनी टीम के लिए उन्होंने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी भी की और 2 छक्के व 2 चौकों के साथ 36 गेंदों पर तेज गति से 37 रन भी बनाए।
दूसरे टेस्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे शमी
o
o
शमी के इस प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि वो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन अब उनके कोच ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस के बात करते हुए कहा कि वो एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वो अब वापस आ चुके हैं और अपनी फिटनेस भी साबित कर चुके हैं। उन्होंने विकेट भी लिया है तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
शमी ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में खेला था, जहां उन्होंने सात पारियों में 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे साथ ही उन्होंने तीन बार पांच विकेट लेने का कमाल भी किया था। वहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत के लिए खेला था। शमी ने ऑस्ट्रेलिया में आठ मैचों में 32.16 की औसत और 3.55 की इकॉनमी से 31 विकेट लिए हैं।