टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तूफानी फॉर्म में दिख रहे हैं और तीन शतक की मदद से उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 711 रन बना रहे हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर मौजूद कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का मानना है कि यह खिताब कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को मिलना चाहिए और वह इसे कोहली से ज्यादा डिजर्व करते हैं।
मो. शमी को मिलना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीतने के हकदार हैं। शमी ने सेमीफाइनल तक सिर्फ 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं और वह भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं। शमी ने 6 मैचों में 4 बार फाइव विकेट हॉल लिया जबकि एक मैच में 4 विकेट लेने का भी कमाल किया जिसमें सेमीफाइनल में 7 विकेट लेना भी शामिल है।
युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि भारत के पास बेंच पर हमेशा ही मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं और मैं यह नहीं कहूंगा कि हार्दिक पांड्या की चोट भारत के लिए फायदेमंद थी, लेकिन हर कोई यह देखने का इंतजार कर रहा था कि शमी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की है वह बेस्ट है। मुझे लगता है कि अगर कोई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का हकदार है तो वह शमी हैं।
युवराज सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि जब 7 बल्लेबाज काम नहीं कर पाते तो अतिरिक्त बल्लेबाजों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत के पास 5 बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। हमारे पास 8-10 मैच विजेता हैं और अब यह टीम किसी को अपने ऊपर जल्दी हावी नहीं होने देती। कुछ ऐसा ही पहले कंगारू टीम के साथ था जो विरोधी टीम पर हावी हो जाया करती थी।