भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप का खिताब तीसरी बार जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। अहमदाबाद में रविवार को होने वाले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 12 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी, लेकिन इसके लिए उसे बेहद मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया पर पार पाना है।
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का लगभग हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है जिसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी शामिल हैं। केएल राहुल ना सिर्फ विकेट के आगे बल्कि विकेट के पीछे भी ग्लब्ज के साथ कमाल कर रहे हैं। अब केएल राहुल एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां से वह इतिहास रच सकते हैं।
राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ इतिहास रचने से एक कमद दूर
एक तरफ जहां टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने से एक कदम दूर है तो वहीं केएल राहुल भी नया रिकॉर्ड बनाने से भी एक कदम ही दूर हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने 10 मैचों में विकेट के पीछे 16 शिकार कर चुके हैं।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह जैसे ही एक शिकार करेंगे वह भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे। इस मामले में वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में 16 शिकार किए थे। इस वक्त राहुल इस मामले में द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, लेकिन इसके बाद वह नंबर एक बन जाएंगे और राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे। जबकि एमएस धोनी तीसरे नंबर पर आ जाएंगे जिन्होंने साल 2015 में 15 शिकार किए थे।
विश्वकप टूर्नामेंट में भारत के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर
16 – केएल राहुल (2023)
16 – राहुल द्रविड़ (2003)
15 – एमएस धोनी (2015)
केएल राहुल का बतौर बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के लिए दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। एक तरफ जहां वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह टीम के लिए मध्यक्रम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं। केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में खेले 10 मैचों की 9 पारियों में 77.20 की औसत के साथ 386 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 102 रन रहा है।