वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की किस्मत चमक सकती है। अगर अक्षर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में अश्विन और सुंदर को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अश्विन को मौका मिला और सुंदर बाहर बैठे, ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षर के बाहर होने पर अश्विन को वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा।
रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म अंदाज अपना-अपना का फोटो शेयर किया। उन्होंने अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर मजेदार पोस्ट किया। एक फोटो में आमिर खान, सलमान खान और परेश रावल है। जब एक मोपैड पर बैठने की कोशिश करते हैं। दूसरे में परेश रावल बाकी दोनों को छोड़कर गाड़ी लेकर चल देते हैं। आमिर और सलमान हक्के बक्के रह जाते हैं। फोटो में आमिर को चहल, सलमान को सुंदर और परेश रावल को अश्विन बताया गया है।
वसीम जाफर ने क्या बताने की कोशिश की
वसीम जाफर ने इस मीम की मदद से यह बताने की कोशिश की है कि वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की रेस में सुंदर और चहल से अश्विन आगे चल रहे हैं। अगर अक्षर पटेल टीम से बाहर होते हैं तो रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। चहल तो पहले से ही रेस में नहीं हैं। इंडियन टीम मैनेजमेंट चाहता है कि नंबर 8 पर ऐसा खिलाड़ी हो जो रन भी बना सके। ऐसा सुंदर और अश्विन ही कर सकते हैं।
कैसा रहा अश्विन का प्रदर्शन
एशिया कप फाइनल में अक्षर पटेल चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिला था। श्रीलंका की पारी जल्दी निपट जाने के कारण उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। इसके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उन्हें चुना गया, लेकिन पहले वनडे में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। अश्विन का पहले वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिया।