चेन्नई के चेपक मैदान पर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस अपने पक्ष में किया और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श क्लिक नहीं कर पाए और वह 6 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श का कैच इस मैच में विराट कोहली ने पकड़ा और उन्होंने इस कैच को पकड़ते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

वनडे वर्ल्ड कप में कोहली के नाम सबसे ज्यादा कैच

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मिचेल मार्श का कैच जैसे ही पकड़ा वह टीम इंडिया की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज था। इस मैच की पहली पारी के तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल मार्श चकमा खा गए। बुमराह की गेंद ऑफ स्टंप पर थी और वह मार्श के बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े कोहली की बाईं तरफ आई और उन्होंने बेहतरीन डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से इस कैच को पकड़ लिया।

वनडे वर्ल्ड कप में अब विराट कोहली के नाम पर कुल 15 कैच हो गए हैं और अनिल कुंबले के नाम पर इससे पहले 14 कैच थे। कोहली ने अब कुंबले को पीछे छोड़ दिया है और वह भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव 12-12 कैच लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय फील्डर सबसे ज्यादा कैच

15 कैच – विराट कोहली
14 कैच – अनिल कुंबले
12 कैच – सचिन तेंदुलकर
12 कैच – कपिल देव