India vs Australia: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर दिया और वो अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में 2 कैच पकड़े और इसके दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए। इस मैच में कोहली ने जोश इंगलिस और नाथन एलिस का कैच पकड़ा।
राहुल द्रविड़ से आगे निकले कोहली
विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं ये बात उन्होंने साबित कर दिया। कोहली ने फील्डिंग मे वो कमाल कर दिया जो अपने आप में नायाब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने जैसे ही जोश इंगलिस का कैच पकड़ा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कोहली के नाम पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 336 कैच लपके हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 334 कैच पकड़े थे। वैसे ओवरऑल अगर बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 440 कैच लपके थे तो वहीं दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने कुल 364 कैच अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान पकड़े थे। 351 कैच के साथ रोस टेलर तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं कोहली अब इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए जबकि राहुल द्रविड़ छठे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर 338 कैच के साथ जैक कैलिस मौजूद हैं। वहीं वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर आ गए।
फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच
440 – महेला जयवर्धने
364 – रिकी पोंटिंग
351 – रॉस टेलर
338 – जैक कैलिस
336 – विराट कोहली<br>334 – राहुल द्रविड़
331 – स्टीवन स्मिथ
311 – जो रूट
वनडे में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच
218 – महेला जयवर्धने
161 – विराट कोहली
160 – रिकी पोंटिंग
156 – मोहम्मद अजरुद्दीन
142 – रॉस टेलर
140 – सचिन तेंदुलकर</p>