IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बेशक डक पर आउट हो गए, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और सिडनी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कोहली ने इस मैच में नाबाद 74 रन की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा (नाबाद 121 रन) के साथ मिलकर 168 रन की साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई। कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वो अब वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए। कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

वनडे-टी20 में सचिन से ज्यादा रन कोहली के नाम

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली नाबाद 74 रन की पारी के दम पर अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18,436 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली के नाम पर अब 18,443 रन हो गए।

वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

18443 रन – विराट कोहली
18436 रन – सचिन तेंदुलकर
15616 रन – कुमार संगकारा
15601 रन – रोहित शर्मा
14143 रन – महेला जयवर्धने
14105 रन – रिकी पोंटिंग
14059 रन – सनत जयसूर्या

विराट कोहली ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा

कोहली अब वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए और उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने वनडे में 14,234 रन बनाए थे, लेकिन कोहली अब 14,255 रन बनाकर उनसे आगे निकल गए। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 18,426 रन बनाए थे।

वनडे में सबसे ज्यादा रन

18426 रन – सचिन तेंदुलकर
14255 रन – विराट कोहली
14234 रन – कुमार संगकारा
13704 रन – रिकी पोंटिंग
13430 रन – सनथ जयसूर्या
12650 रन – महेला जयवर्धने
11739 रन – इंजमाम उल हक
11579 रन – जैक कैलिस
11370 रन – रोहित शर्मा
11363 रन – सौरव गांगुली