Ind vs Aus 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 8 मार्च को वनडे सीरीज का तीसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास भी इस मैच में एक खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा।

अगर कोहली तीसरे वनडे में 27 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान वनडे में 4000 रन बनाने खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले भारत की ओर से एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली ये कारनामा कर चुके हैं। फिलहाल कोहली के नाम 65 वनडे मैचों में 3973 रन दर्ज हैं।

कप्तान के तौर पर एमएस धोनी ने 200 वनडे मैचों में 6641 रन बनाए हैं। वहीं, बतौर कप्तान अजहरुद्दीन के नाम 5169 और सौरव गांगुली के नाम 5104 रन दर्ज हैं। पूरी दुनिया में 11 बल्लेबाज बतौर कप्तान वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। ऐसे में अगर कोहली कप्तान के तौर पर 4000 रन बनाने का मुकाम हासिल कर लेते है तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर हैं। उन्होंने 230 मैचों की 220 पारियों में 22 शतक और 51 अर्धशतक की मदद से 8497 रन बनाए हैं। जबकि धोनी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। गौरतलब है कि 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से कंगारूओं को शिकस्त दी थी। जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। ऐसे में भारत की नजर तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।