India vs Australia, 2nd Test Match, Day 2: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 44 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा हुए। मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) ने उनका विकेट झटका। कुहनेमन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला (डेब्यू) विकेट भी है। हालांकि, कोहली को आउट देने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए। कोहली भी खुद को आउट दिए जाने पर खुश नहीं थे।
भारतीय टीम को भी लगा कि विराट कोहली को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी मैदानी अंपायर नितिन मेनन और थर्ड अंपायर के फैसले पर भी संदेह जताया।
वसीम जाफर ने विराट कोहली के टीवी रिप्ले के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया। वसीम जाफर ने ट्वीट में लिखा, वह मेरे हिसाब से आउट नहीं थे। इस फैसले में बहुत ज्यादा संदेह है। जाफर ने अपने ट्वीट को #INDvAUS #विराट कोहली को टैग भी किया।
वसीम जाफर ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके अभिनव मुकुंद ने भी फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की। अभिनव मुकुंद ने ट्वीट कर लिखा, क्या विराट पिछले साल घरेलू मैदान पर श्रीलंका (SL) के खिलाफ ऐसे ही आउट नहीं हुए थे? दोनों बार मुझे लगा कि वह आउट नहीं हैं। सबसे पहले यह बल्ले से टकराया। चलो बहुत ज्यादा गहराई में नहीं जाएं फिर भी अंपायर्स कॉल के साथ यह कितना दुर्भाग्यशाली है। विराट कोहली अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। भारत थोड़ी परेशानी में है। अभिनव ने भी अपने ट्वीट को #INDvsAUS पर टैग किया।
क्या कहता है एमसीसी की नियम
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियम के मुताबिक, अगर गेंद एक साथ बैट और पैड से टकराती है, तो उसे पहले बैट से लगा माना जाता है और स्ट्राइक लेने वाला आउट नहीं होता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या मैदानी और थर्ड अंपायर दोनों की ओर से विराट कोहली को आउट देकर गलती की?
थर्ड अंपायर को लेकर यह बोले गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान भी विराट कोहली को आउट देने को लेकर काफी चर्चा हुई। गौतम गंभीर ने इस फैसले के लिए थर्ड अंपायर को ही जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि इतना करीबी मामला था कि नितिन मेनन जज नहीं कर सकते थे।
वहीं, मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऐसे मामले में नितिन मेनन को संदेह का लाभ बल्लेबाज को देना चाहिए था। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने यह राय जाहिर की कि विराट कोहली को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी लिखा कि विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
