भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही माइंड गेम्स का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी टीम को सलाह दी है कि उन्हें विराट कोहली के खराब फॉर्म और भावुकता का फायदा उठाना चाहिए।
ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा दबाव में है भारत
c
मैक्ग्रा ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, ‘बिना किसी शक के यह बात कह सकता हूं की आप को खुद को मजबूत करने के लिए काफी कुछ करना होगा। खासतौर पर जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया को भारत पर दबाव डालना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या वह इसके लायक भी हैं या नहीं।’
विराट कोहली का प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इन दिनों शांत है। उनका टेस्ट मैच का औसत काफी कम हो गया है। उन्होंने पिछले छह टेस्ट में 22.72 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि कोहली का ऑस्ट्रेलिया में औसत 54.08 का है।
विराट कोहली की भावुकता का फायदा उठाना होगा
मैक्ग्रा ने विराट कोहली को लेकर कहा, ‘अगर आप विराट कोहली पर हार्ड हो जाते हैं, वह अपनी भावनाओं से लड़ रहा है और उसे थोड़ा बहुत बातों से छेड़ा जाए तो क्या पता क्या हो जाए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है वह थोड़े दबाव में है। अगर शुरुआत में वह कम स्कोर करता है तो वह यह दबाव और ज्यादा महसूस करेगा। मुझे लगता है कि वह बहुत भावुक है। जब वह फॉर्म में होता है तो शानदार होता है लेकिन जब वह फॉर्म में नहीं होता तो संघर्ष करता है।
ग्लेन मैक्ग्रा के अलावा माइकल क्लार्स ने भी कहा कि टीम इंडिया के लिए कोहली काफी अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा जमाना है तो विराट कोहली सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। अगर विराट कोहली इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं, तो टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है।’