टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं चला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वह काफी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह RRR फिल्म की ऑस्कर विनिंग सॉन्ग पर नाटू -नाटू का हुक स्टेप करते दिख रहे हैं। वीडियो को आरआरआर मूवी के ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया।

विराट कोहली के नाटू – नाटू पर डांस का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा कि यह कारण है कि विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। एक और फैन ने लिखा क्या फुटवर्क है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली के बल्लेबाजी की बात करें तो 189 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। इशान किशन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। वह 9 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए।

मैन इन ब्लू ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

पिछले कुछ समय से आलोचना का सामना कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और नाबाद 75 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। मैन इन ब्लू ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। राहुल जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 16 रन था। कुछ ही देर बाद शुभमन गिल आउट हो गए और टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन हो गया। राहुल ने धैर्य नहीं खोया और 92 गेंद की पारी में 7 चौके और एक छक्के लगाए। उन्होंने रविंद्र जडेजा नाबाद 45 के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की।

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी

स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी (3/17) के नेतृत्व में भारती गेंदबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में केवल 35.4 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेट दिया। मोहम्मद सिराज को भी तीन विकेट मिले। चोटिल डेविड वार्नर के स्थान पर ओपनिंग करते हुए मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ सहित बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में असफल रहा।