भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। चौथे वनडे में भारत ने शिखर धवन की वनडे में सर्वश्रेष्ठ 143 रन की पारी और रोहित शर्मा के 95 रनों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं को जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उस्मान ख्वाजा (91) और पीटर हैंड्सकांब ने अपने करियर का पहला शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। मैच के आखिर में एशटन टर्नर ने 43 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-2 से बराबरी दिला दी।

मोहाली में हार के बाद अब टीम इंडिया 13 मार्च को फिरोजशाह कोटला में खेले जाने वाले 5वें वनडे के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। इस बीच विराट कोहली अपने घर पहुंचे और अपने पालतू कुत्ते के साथ सेल्फी क्लिक की। इस फोटो को विराट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस फोटो में कोहली अपने कुत्ते के साथ मुस्कराते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “टचडाउन दिल्ली।”

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का प्यार जानवरों के प्रति जग जाहिर है। विराट कोहली कई बार अपने कुत्ते के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती की फोटो शेयर कर चुके हैं। कोहली का कुत्तों के प्रति लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विराट ने बेंगलुरु के एक एनिमल रेस्क्यू सेंटर से 15 नेत्रहीन कुत्तों को गोद ले रखा है। विराट ही नहीं बल्कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को भी कुत्तों से बहुत प्यार है। उनके घर में कई नस्ल के कुत्ते हैं। धोनी क्रिकेट से फुर्सत मिलने पर जब भी घर पहुंचते हैं तो अपने कुत्तों के साथ काफी वक्त गुजराते हैं।

गौरतलब है कि 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए फाइनल मुकाबले की तरह है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर रिकॉर्ड की बात करे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 4 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है।