विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव जरूर किए गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव के लिए कुछ नहीं बदला। इस मैच में भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा जिसमें सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहे। इस मैच में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से गोल्डन डक पर आउट हुए। वो पहले वनडे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में भी मिचेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट होकर गोल्डन डक पर आउट हुए थे और एक बार फिर से दूसरे वनडे मैच में भी वो स्टार्क की गेंद पर ही सेम स्टाइल में आउट हुए।

सूर्यकुमार टी20 में जहां हिट बल्लेबाज हैं तो वहीं वनडे में वो लगातार निराश कर रहे हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 12 पारियों में उन्होंने 70.50 की औसत से रन बनाए हैं जबकि वनडे में पिछली 12 पारियों में उन्होंने सिर्फ 12.63 की औसत से रन बनाए हैं।

द्रविड़, गांगुली, भज्जी और युवराज सिंह के साथ शर्मनाक लिस्ट में हुए शुमार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लगातार दो मैचों में गोल्डन डक यानी अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर सूर्यकुमार यादव ने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गए। सूर्यकुमार यादव से पहले ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज में दो बार डक पर आउट हो चुके हैं।

राहुल द्रविड़ ने साल 2007 में तो वहीं सौरव गांगुली ने भी 2007 जबकि हरभजन सिंह ने 2009 तो युवराज सिंह ने 2013 में ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब दस साल के बाद यानी साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में दो बार डक पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दो बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज-

राहुल द्रविड़-(2007)
सौरव गांगुली- (2007)
हरभजन सिंह- (2009)
युवराज सिंह- (2013)
सूर्यकुमार यादव- (2023)

सिल्वर डक पर आउट हुए शुभमन गिल

सूर्यकुमार यादव इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन गिल सिल्वर डक का शिकार हुए तो वहीं केएल राहुल 9 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। विराट कोहली की कोशिश अच्छी रही, लेकिन विराट कोहली 31 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं हार्दिक पांड्या ने एक रन की पारी खेली और निराश किया। रविंद्र जडेजा ने 16 रन की पारी खेली और विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।