43 दिन और 47 मैच बाद वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पहुंच गया है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत विश्व चैंपियन बनने के लिए अपना जोर लगा देगी। भारत तीसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा तो उसे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से नहीं बल्कि अंग्रेजों की चुनौती का सामना होगा।

आईसीसी ने किया अंपायर्स के नाम का ऐलान

आईसीसी ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए अंपायर्स के नाम का ऐलान किया। इंग्लैंड के रिचर्ड इंलिंगवर्थ और रिजर्ड केटलबर्ग को ऑन फील्ड अंपायर चुना गया है। केटलबर्ग दूसरी बार वर्ल्ज कप फाइनल में नजर आएंगे। पिछली बार वह श्रीलंका के कुमार धर्मसेना के साथ अंपायरिंग की थी। ये दोनों इस साल सेमीफाइनल में भी आमने-सामने हैं। वहीं जॉयल विलसन थर्ड अंपायप और क्रिस गैफेने फोर्थ अंपायर होंगे। एंडी पायक्रोफ्ट मैच रेफरी रही।

भारत के लिए अनलकी हैं इंलिंगवर्थ और केटलबर्ग

ये दोनों अंपायर भारत के लिए बहुत अनलकी हैं। खास तौर पर केटलबर्ग जो भारतीय फैंस के कई हर्टब्रेक के गवाह बने। साल 2014 से लेकर 2019 तक भारत ने जो नॉकआउट मैच हारे उसमें से पांच में केटलबर्ग फील्ड अंपायर थे। वहीं इंलिंगवर्थ थर्ड अंपायर या फील्ड अंपायर के तौर पर मैच का हिस्सा रहे। ऐसे में आईसीसी के ऐलान ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी है। टीम इंडिया को अपनी मेहनत के साथ-साथ इन दोनों अंपायर्स के कारण खराब किसमत से भी लड़ना होगा।

टूर्नामेंटमैचस्टेजनतीजा
टी20 वर्ल्ड कप 2014भारत बनाम श्रीलंकाफाइनलभारत 6 विकेट से हारा
वनडे वर्ल्ड कप 2015भारत बनाम ऑस्ट्रेलियासेमीफाइनलभारत 95 रन से हारा
टी20 वर्ल्ड कप 2016भारत बनाम वेस्टइंडीजसेमीफाइनलभारत 7 विकेट से हारा
चैंपियंस ट्रॉफी 2017भारत बनाम पाकिस्तान</td>फाइनलभारत 180 रन से हारा
वनडे वर्ल्ड कप 2019भारत बनाम न्यूजीलैंडसेमीफाइनलभारत 18 रन से हारा