भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी का दौर बदल चुका है। कप्तान बदल गए हैं लेकिन टॉस के मामले में भारतीय टीम की किस्मत नहीं बदल पाई है। भारत ने आखिरी बार वनडे मैच में टॉस 15 नवंबर 2023 को जीता था। भारत के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आखिरी बार टॉस जीता था। उसके बाद से भारतीय टीम एक भी बार वनडे में टॉस नहीं जीती है। नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल भी इस सिलसिले को खत्म नहीं कर पाए।

भारत के पक्ष में सिक्का पिछले काफी समय से नहीं उछल रहा है। इससे पहले भारत ने 16 मैच पहले वनडे में टॉस जीता था। उसके बाद पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम टॉस नहीं जीत पाई थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शुभमन गिल फिर से टॉस हार गए। गिल का भी रिकॉर्ड टॉस के मामले में कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वह टॉस हारे ही थे।

India vs Australia 1st ODI LIVE Cricket Score: Watch Here

उसके बाद दिल्ली टेस्ट में जब सिक्का उनके पक्ष में उछला तो सभी ने हंसते हुए तालियां बजाकर उन्हें बधाई दी थी। अब वनडे की कप्तानी में भी टॉस हारने के साथ उनका आगाज हुआ है। भारतीय टीम ने 16वां टॉस वनडे क्रिकेट में लगातार गंवाया है। फिलहाल टॉस हारना भारत को पर्थ वनडे में भारी भी पड़ रहा है। इस मैच में पहले से ही अनुमान था कि शुरुआत में बल्लेबाजी कठिन होगी। ऐसा ही देखने को मिला।

रोहित-विराट का नहीं चला बल्ला

भारतीय टीम में वापस लौटे रोहित शर्मा ने निराश किया है। उनका बल्ला नहीं चला और जोश हेजलवुड ने उन्हें 8 रन पर पवेलियन भेजा। 14 गेंदों तक ही रोहित शर्मा की यह पारी चल पाई। वह स्विंग से परेशान नजर आ रहे थे। भारतीय टीम को चौथे ओवर में ही झटका लग गया। इसके बाद विराट कोहली ने भी निराश किया और 7 गेंद खेलते हुए वह खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क ने कोहली का विकेट झटका।