भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है और इस सीरीज के पहले मैच में जैसे ही सूर्यकुमार यादव कंगारू टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में अपना नाम शुमार करा लिया। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में कंगारू टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया और वह भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए।
भारत के 13वें टी20 कप्तान बने सूर्यकुमार यादव
भारत की तरफ से पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग थे और इसके बाद कई खिलाड़ियों जैसे की एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋुतुराज गायकवाड़ ने इस प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी की है। पिछले कुछ महीनों से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी लगातार हार्दिक पांड्या ही कर रहे थे जबकि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी कर रहे थे। कुछ दिन पहले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी और उनकी कप्तानी में टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और हार्दिक पांड्या चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया। वहीं तीन मैचों के बाद यानी चौथे मैच से श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे और फिर वह उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी सीरीज खेलेगी।
टी20 प्रारूप में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- वीरेंद्र सहवाग
- एमएस धोनी
- सुरेश रैना
- अजिंक्य रहाणे
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- ऋषभ पंत
- हार्दिक पंड्या
- केएल राहुल
जसप्रीत बुमराह - ऋतुराज गायकवाड़
- सूर्यकुमार यादव