ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली, लेकिन इस सीरीज के आखिरी मैच में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया गया और टीम इंडिया के लिए इस मैच में रोहित शर्मा के साथ वाशिंगटन सुंदर ने ओपनिंग की। इससे पहले के दो मुकाबलों में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए ओपन किया था और दोनों मैचों में ही गिल का बल्ला शानदार तरीके से चला था। गिल को इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

गिल ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले शुभमन गिल का इस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। कंगारू टीम के खिलाफ गिल ने पहले वनडे में 74 रन की पारी खेली थी और इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 104 रन बनाए थे। आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया गया, लेकिन वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल ने दो मैचों में 89 की औसत से 178 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी बेस्ट पारी इस सीरीज में 104 रन रही जबकि स्ट्राइक रेट 111.25 का रहा।

गिल ने इस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शुभमन गिल 25 साल की उम्र से पहले भारत के लिए चौथी बार किसी क्रिकेट सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और वह सचिन, शास्त्री और कपिल देव की बराबरी पर आ गए जिन्होंने 25 साल की उम्र से पहले भारत के लिए 4-4 प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। वहीं गिल युवी से आगे निकल गए जिन्होंने 25 साल की उम्र से पहले तीन बार ऐसा कमाल किया था।

25 वर्ष की आयु से पहले भारत के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार

4 – शुभमन गिल
4 – सचिन तेंदुलकर
4- रवि शास्त्री
4 – कपिल देव
3 – युवराज सिंह