भारतीय टीम के युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले खूब चर्चा की जा रही थी। गिल डेंगू बुखार से पीड़ित थे, लेकिन कंगारू टीम के खिलाफ मैच से ठीक पहले यानी शुक्रवार को टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उनके खेलने की संभावना खत्म नहीं हुई है और शनिवार को भी कप्तान रोहित शर्मा ने भी यही कहा था, लेकिन जब चेन्नई में टॉस हुआ और भारतीय टीम के ऐलान किया गया तब उसमें गिल का नाम नहीं था। वहीं टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों शुभमन गिल इस मैच में मैदान पर नहीं उतरे।
ठीक नहीं हुए शुभमन गिल
इस मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि चेपक मैदान पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा गेंद टर्न होगी। आपको यह समझने की जरूरत है कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है और कंडीशन के मुताबिक ही हमें समायोजन करना होगा। हमने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले काफी क्रिकेट खेली है और हमने अपनी कमी को दूरकिया है। दुर्भाग्य से शुभमन गिल समय पर ठीक नहीं हो सके और हमने आज सुबर तक इंतजार किया, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके और खेलने की स्थिति में नजर नहीं आए। इसके बाद हमने उनकी जगह इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है और वह ओपनिंग करेंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।