IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा को हटाकर भारतीय वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया। अब रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे और दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर यानी रविवार को मैदान पर उतरेंगे।
रोहित-कोहली से हैं अच्छे संबंध
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि रोहित शर्मा को बेशक कप्तानी से हटा दिया गया हो, लेकिन उनके और हिटमैन के बीच दोस्ताना रिश्ता अब भी बरकरार है। गिल ने साफ तौर पर कहा कि बाहर जो कुछ भी चल रहा हो, लेकिन हमारे रिश्ते में कुछ भी अलग नहीं है। हम जैसे पहले थे वैसे ही हैं और सब कुछ वैसा ही है और वह बहुत मददगार हैं।
गिल ने कहा कि मुझे अगर मैच के दौरान किसी भी तरह सी मदद की जरूरत होगी तो मैं रोहित और विराट से बात करूंगा और उनके अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करूंगा। रोहित भी अगर किसी मामले पर कोई राय बनाते हैं तो मुझे बताते हैं और अगर मुझे कुछ पूछना होता है तो मैं जाकर अपनी राय लेता हूं। मुझे सभी के विचार जानना और फिर खेल की अपनी समझ के आधार पर अंतिम निर्णय लेना पसंद है।
गिल ने रोहित और विराट कोहली दोनों का आभार व्यक्त किया और उन्हें अपने करियर के अब तक के सबसे प्रभावशाली लोगों में बताया। उन्होंने आगे कहा कि रोहित भाई और विराट भाई दोनों के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। जब भी मुझे कोई संदेह होता है, मैं उनसे सुझाव मांगता हूं और उनकी सलाह लेता हूं। वे मेरी मदद करने में कभी नहीं हिचकिचाते। यह बात गिल के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपनी कप्तानी के दौरान रोहित शर्मा जैसा शांत स्वभाव अपनाना चाहते हैं।