टीम इंडिया ने मोहाली में पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। मोहम्मद शमी के 5 विकेट के बाद शुभमन गिल समेत अन्य भारतीय बल्लेबाजों की शानदार पारी की मदद से मेन इन ब्लू ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह लगातार रन बना रहे हैं और इंदौर में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। होल्कर स्टेडियम में उन्होंने एक वनडे खेला है और वह शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा इशान किशन को भी यह मैदान काफी रास आता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में तो नहीं, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में वह यहां तूफानी शतक जड़ चुके हैं।

इंदौर वनडे से पहले आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से जुड़ कुछ रोचक आंकड़े

  • इंदौर में साल 2023 में टीम इंडिया एक वनडे खेल चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा था। गिल ने 78 गेंद पर 112 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने 385 रन का स्कोर खड़ा किया। गिल के शानदार फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 2023 में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।
  • होल्कर स्टेडियम में इशान किशन ने लिस्ट ए मैच खेला है। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 94 गेंद पर 173 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 11 छक्के लगाए थे। इशान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। वह ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं।
  • रविंद्र जडेजा के खिलाफ स्टीव स्मिथ का शानदार रिकॉर्ड है। स्मिथ ने वनडे में जडेजा के खिलाफ 188 के औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 120.5 का है। मोहाली वनडे में रविंद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिया था। स्मिथ ने 60 गेंद पर 41 रन की पारी खेली थी।
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्टार्क के खिलाफ उनका औसत 93 का है और स्ट्राइक रेट 110.7 की है। हालांकि, एडम जम्पा के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड खराब है। जम्पा के खिलाफ उनका औसत 23.5 है और वह 4 बार आउट किया है।