जैसे ही भारतीय टीम 2023 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल से पहले अभ्यास सत्र के लिए गई विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर की ओर से एक बहुत ही खास गिफ्ट मिला। सचिन तेंदुलकर ने कोहली को 2012 में भारत के लिए अपने आखिरी वनडे में खेले गए मैच की एक जर्सी उपहार में दी। सचिन तेंदुलकर ने जर्सी पर अपने हस्ताक्षर किए थे। साथ ही नीचे लिखा, विराट, आप हमें गौरवान्वित किया है।!

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अपना 50वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के साथ भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं। विराट कोहली ने 50 ओवरों के फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की संख्या पार करने के बाद सबसे पहले उनको ही सैल्यूट किया था।

विराट कोहली विश्व कप में 700 रन बनाने वले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। वह एक वनडे विश्व कप में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच की 11 पारियों में 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए। इसमें उनके 3 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। विराट कोहली ने इस विश्व कप में 68 चौके और 9 छक्के लगाए।

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

सचिन तेंदुलकर का आखिरी वनडे 2012 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर फोटो साझा की जिसमें कोहली जर्सी हाथ में लिए हैं। बीसीसीआई ने लिखा, ‘यह विशेष मौका है और एक विशेष मैच से पहले का पल। उनके इस भाव से उनकी ‘क्लास’ दिखती है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतिम वनडे में पहनी हुई हस्ताक्षर की जर्सी विराट कोहली को उपहार में दी।’