शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद वनडे का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। इसके बाद भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा के समर्थन में कई आवाजें उठने लगी थीं। ऐसा भी कहा गया कि उनके ऊपर रिटायरमेंट लेने का दवाब भी बनाया जा रहा है। इसी कारण उनसे कप्तानी छीनी गई। ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी हुआ था। अब नव नियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने खुद रोहित और साथ ही विराट कोहली के भी भविष्य पर बड़ा हिंट दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर खुलकर बात की। ऐसी अटकलें थीं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद दोनों वनडे से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। क्योंकि शायद अब यह दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के प्लान का हिस्सा नहीं हैं। मगर शुभमन गिल ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए साफतौर पर कहे दिया कि, ‘हमें उनकी जरूरत है।’

शुभमन गिल ने कही बड़ी बात

शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर जारी सभी अटकलों पर एक तरह से विराम लगाया। उन्होंने कहा,”उन दोनों (रोहित और विराट) ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। बहुत ही कम लोगों के पास उनके जैसी प्रतिभा और अनुभव होता है। हमें उनकी जरूरत है।” वहीं कप्तानी मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि,”मुझे कप्तान बनाने का ऐलान जरूर वेस्टइंडीज टेस्ट के बाद हुआ था, लेकिन मुझे कुछ वक्त पहले ही इसकी जानकारी मिल चुकी थी। मेरे लिए भारत की कप्तानी करना गर्व की बात है।”

शुभमन ने यह भी बताया कि,”मुझे रोहित भाई से कप्तानी में उनका विचलित नहीं होना, टीम में सभी से अच्छी दोस्ती करना और ड्रेसिंग रूम में एक फन का माहौल रखना सीखना है।” यह सच है कि रोहित की कप्तानी में अक्सर उनके मजाकिया बयान और वीडियो सामने आते रहते थे। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद अब भारत की वनडे टीम की भी कमान सौंपी गई है। टेस्ट में अभी तक उनका सक्सेस रेट 50 प्रतिशत रहा है।

भारत ने गिल के नेतृत्व में 6 में से तीन टेस्ट मैच जीते हैं और दो में हार मिली है। वहीं अब वनडे में वह 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया इस सीरीज में तीन एकदिवसीय मुकाबले 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेलेगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसमें कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।